संभल, सितम्बर 18 -- स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में गुरुवार को अवैध मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लाइसेंस धारक की अनुपस्थिति और दस्तावेज में खामियों मिलने पर रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया, जबकि आधा दर्जन अन्य को नोटिस दिए गए हैं। प्रशासन को लंबे समय से क्षेत्र में बिना लाइसेंस मेडिकल संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सामने आया कि रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर पिछले 10 दिनों से बिना लाइसेंस धारक की मौजूदगी के संचालित हो रहा था। मौके पर मौजूद स्टाफ न तो वैध कागजात प्रस्तुत कर सका और न ही स्टॉक रजिस्टर सही पाया गया। इसे गंभीर नियम उल्लंघन ...