मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मोकामा की घटना के बाद भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी लाइसेंसी हथियार को संबंधित थाना या आधिकारिक आर्म्स की दुकानों में जमा कराने का आदेश दिया है। यह हथियार हर हाल में शनिवार की शाम पांच बजे तक संबंधित थाना या दुकानों में जमा कराना है। दुकानों में लाइसेंसी हथियार जमा कराने की रसीद संबंधित थानाध्यक्ष को सौंपना होगा। हथियार जमा नहीं कराने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस आलोक में एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को विभिन्न थाना में लाइसेंसी हथियार जमा होना शुरू हो गया है। एसडीपीओ नगर-एक सुरेश कुमार ने बताया कि लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं। चुनाव के बाद इसे वापस कर दिया जाएगा। जिले में कुल ...