हाजीपुर, सितम्बर 9 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि यहां क्षेत्र में कुल 30 लाइसेंसी हथियार हैं। सभी हथियार रखने वाले लोगों का सूचित किया गया है कि थाना परिसर में आकर हथियारों का भौतिक सत्यापन करा लें। लाइसेंसी हथियार रखने वाले व्यक्तियों को अपने-अपने लाइसेंसी हथियार, कारतूस एवं लाइसेंस साथ में लाना है। सोमवार तक 15 लोगों ने सत्यापन करा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...