बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर,संवाददाता। स्वर्गीय श्रीरामतीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमलिया में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पांच विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न आयामों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। आगंतुकों ने मॉडलों का अवलोकन कर उनके प्रश्नों का छात्रों ने बेबाकी से जवाब दिया। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति सदस्य इंजीनियर शिवाकांत वर्मा जबकि विशिष्ट अतिथि शुभम वर्मा संग सार्थक वर्मा रहे हैं। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एचडी वर्मा व डॉ पवन कुमार नंदा ने किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ्ज्ञ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी जरूरी है। इसके माध्यम से बच्चे अपनी नवीन वैज्ञानिक सोच को विकसित करते हैं।...