प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- कर्नलगंज क्षेत्र में एक लाइब्रेरी संचालक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर जितेंद्र, अजय, आलोक, राहुल गोसाई, ऋषभ व राहुल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। अंदावा दुर्जनपुर निवासी चंद्रन मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छोटा बघाड़ा में डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन करते हैं। आरोप है कि कई दिनों से नकाबपोश युवक रास्ते में रोककर लाइब्रेरी चलाने के एवज में दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। 17 अक्तूबर को आरोपियों ने लाइब्रेरी के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी है।

हिंदी हि...