रांची, सितम्बर 12 -- रांची। लालपुर थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हो पार्क मार्ग पर गणपति कॉम्प्लेक्स के पास से छात्र की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मामले में हातमा में रहने वाले छात्र शेखर पटेल की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह पढ़ाई के लिए उक्त कॉम्प्लेस स्थित लाइब्रेरी गया था। मोटरसाइकिल को उसने परिसर में खड़ा कर दिया था। देर शाम सात बजे लाइब्रेरी से बाहर निकलने पर पाया कि निर्दिष्ट स्थान पर खड़ी मोटरसाइकिल गायब है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक व्यक्ति मौका ताड़कर मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग निकला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...