समस्तीपुर, अगस्त 27 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित एक निजी कंपलेक्स में स्थित एक लाइब्रेरी के बाहर मंगलवार की सुबह अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार निवासी विपिन सहनी के पुत्र सोनू कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस से उनकी बाइक बरामद करने व अज्ञात चोरों को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व ही मुफ्फसिल पुलिस ने चोरी की एक स्कॉर्पियो के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि पुलिस पर वाहन चोरी रोकने में ढिलाई बरतने का आरोप लग रहा है, जिसके चलते आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग जगहों से दर्जनों बाइक की चोरी ...