बस्ती, जनवरी 24 -- गायघाट। कुदरहा विकासखंड के धनौवा चौराहे पर पूर्व विधायक रवि सोनकर ने शिक्षा संकल्प समर्पण लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। लाइब्रेरी के संचालक रमेश पांडेय ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। रवि सोनकर ने कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से रमेश पांडेय ने क्षेत्र में एक पुनीत कार्य की शुरुआत की है, मेरा हर तरह से इस अच्छे कार्य में सहयोग रहेगा। यहां से बच्चे निकल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। सुरेश पांडेय, संजय चौरसिया, रवि पांडेय, प्रदुम्य शुक्ला, मनीष तिवारी, अनिल पासवान, शिव शंकर, रमाशंकर पांडेय, कमलेश यादव, मंटू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...