सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान/रघुनाथपुर। जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कई पंचायतों में लाइन मेंटनेंस कार्य के कारण 28 और 29 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में रघुनाथपुर के जेई अमित मौर्य ने बताया कि आंदर फीडर अंतर्गत कुसहरा, चकरी, नदीयांव, सैदपुरा, सुल्तानपुर, फुलवरिया समेत अन्य पंचायतों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक कार्यों के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...