हाथरस, जून 10 -- - हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, अपने मायके इगलास के गांव फतेहपुर आईं थी महिला - हादसे के आर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना स्थल पर मिले महिला के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। महिला अपने भाई को देखने के लिए इगलास के गांव फतेहपुर जा रही थी। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर आठ की रहने वाली 50 वर्षीय शशि पत्नी रामकिशन शर्मा अपने भाई अशोक कुमार पाठक को देखने के लिए अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर जा रही थी, क्योंकि हाल ही में उनके भाई के घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। सोमवार को वह दिल्ल...