हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। शहर के मोहल्ला नाई का नगला में एचटी लाइन पर तार डालते वक्त महिला को करंट लग गया। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला निवासी शशी पत्नी प्रमोद अपने घर की बिजली का तार एलटी लाइन पर डाल रही थी। इस दौरान उसने एक तार तो लाइन पर डाल दिया और दूसरा तार उसके हाथ में रह गया। जिससे उसे करंट लगा और वह अचेत होकर वहीं पर गिर गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर दिए गए उपचार के बाद महिला को स्वास्थ्य लाभ हुआ। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और फिर महिला को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...