रायबरेली, जनवरी 19 -- ऊंचाहार । बिजली की लाइन जोड़ने के एवज में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों पर ग्रामीणों रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। धमधमा मजरे बेहरवा गांव में बिजली संकट से त्रस्त ग्रामीणों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। पिछले करीब चार से सात दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आधी से ज्यादा आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और वहां काम करने वाले निजी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव के निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि जब उन्होंने लाइन जोड़ने का अनुरोध किया, तो उनसे रिश्वत मांगी गई। उन्होंने कहा, हम गरीब लोग इतने पैसे कहां से लाएं। इसी मामले से संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है, हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है।जिसमें कथित तौर पर एक हजार से 15 ...