जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- हावड़ा-मुंबई और बंगाल-ओडिशा मार्ग पर शनिवार को लाइन जाम होने से चक्रधरपुर मंडल को एक दिन में 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। रेल मंडल के 16 लोडिंग प्वाइंट और विभिन्न कंपनियां रोज करीब 150 मालगाड़ियों के माध्यम से खनिज, सीमेंट और तैयार माल की ढुलाई करती हैं। लाइन जाम के कारण डांगुवापोसी, बड़बिल और अन्य स्थानों पर मालगाड़ियां खड़ी रह गईं। लाइन खुलने में देरी से रेलवे के राजस्व पर और असर पड़ सकता है। टाटानगर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के 250 से अधिक टिकट रद्द हुए, जबकि ऑनलाइन टिकट रद्द होने का आंकड़ा आईआरसीटीसी ने स्पष्ट नहीं किया। अनुमान है कि यात्री टिकट, पार्सल लोडिंग और अन्य मद में करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि फिलहाल यात्री ट्रेनों को चलाना प्राथमिकता है...