बलिया, जनवरी 28 -- बांसडीह। स्थानीय विद्युत उप केंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन उत्तम सिंह ने दो लोगों पर मारपीट, धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उत्तम ने पुलिस को बताया है कि देवडीह निवासी मीरा सिंह पत्नी मनु सिंह की आटा चक्की है। प्रर्वतन दल के द्वारा चेकिंग करने पर बिजली चोरी पकड़ी गयी और लाइन को काटकर मुकदमा दर्ज कराया गया। आटा चक्की का कनेक्शन जोड़ने की नियत से बादल सिंह ने गांव में बिजली केबल में आग लगने की भ्रामक सूचना देकर सप्लाई को बंद करा दिया गया। संदेह होने पर एसएसओ ने मौके पर जाकर पेट्रोलिंग करने को कहा गया। इसके बाद जब देवडीह पहुंचा तो मनु सिंह का पुत्र अनुप सिंह के द्वारा सीढ़ी लगाकर लाइन जोड़ दिया गया था। आरोप लगाया...