देवरिया, जनवरी 22 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। बीते 18 जनवरी को ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन मुख्तार साहनी की मौत हो गई थी। इस मामले में लाइनमैन के पुत्र आदित्य साहनी के तहरीर पर पुलिस ने फ़रियावडीह जेई व एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। लार थाना क्षेत्र के तकिया धरारा गांव निवासी आदित्य साहनी ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कई वर्षों से मेरे पिता मुख्तार साहनी फ़रियावडीह बिजली घर के जेई के कहने पर बिजली का काम करते आ रहे थे। 18 जनवरी को समय करीब 3:30 बजे जेई अविनाश कुमार गौतम के द्वारा फोन करके बुलाया गया। उन्होंने कहा कि मझवलिया गांव में लाइट खराब है। जाकर सही कर दो उनके कहने के बाद मेरे पिता गए और हाईडिल पर मौजूद उमाशंकर यादव से शटडाउन फो...