प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- कुंडा, संवाददाता। संविदा लाइन मैन के करंट की चपेट में हुई मौत में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आने विद्युत निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसओ के बाद शनिवार शाम जेई और एसडीओ को भी निलंबित किया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव निवासी राम मूरत विश्वकर्मा हथिगवां विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइन मैन के रूप में सेवारत था। गुरुवार दोपहर में राममूरत को फीडर के पोल में काम करने भेजा गया। राममूरत शट डाउन के चेकलिस्ट में हस्ताक्षर कर पोल पर काम करने लगा। इसी बीच बगैर शट डाउन वापस किए एसएसओ विक्रम सिंह ने लाइन चालू कर दी थी, जिससे गंभीर रूप से झुलसे राममूरत की इलाज के दौरान गुरुवार को प्रयागराज में मौत हो गई। साथियों ने एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की। शुक्रवार को एसडीओ वि...