नई दिल्ली, जून 20 -- राजस्थान में पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर एक नया साइबर फ्रॉड तेजी से फैलता जा रहा है। सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए लोगों को 'लाइक्स' और 'रेटिंग' के बदले मोटी कमाई का लालच दिया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे एक सुनियोजित साइबर ठगी का गिरोह सक्रिय है। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। ठगी का तरीका: फर्जी कमाई के झांसे में फंसाते साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार के मुताबिक, ठग सबसे पहले सोशल मीडिया, टेलीग्राम या वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों से संपर्क करते हैं। उन्हें बताया जाता है कि कुछ वेबसाइट्स या पोस्ट्स पर 'लाइक' या 'रेटिंग' देने पर अच्छी खासी आमदनी हो सकती है। शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं और उनके बदले तुरंत कुछ पैसे ...