नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी सेक्टर-11 के एक लांज में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की पिटाई के बाद चाकू से हमला कर दिया गया। नाबालिग का एक अन्य साथी किसी तरह से आरोपियों से बचकर मौके से भागा और पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने घायल नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर यहां कई लांज चलाए जाते हैं। मारपीट व झगड़े से स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल 17 वर्षीय किशोर ई-रिक्शा चलाता है। पीड़ित के एक दोस्त ने बताया कि गत गुरुवार को उसका जन्मदिन था। इसके चलते वह पीड़ित के साथ रोहिण...