भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर के लहेरी टोला निवासी तुषार केशरी (16) की कोलकाता के दीघा घाट डूबने से मौत हो गई है। घटना रविवार को हुई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग कोलकाता रवाना हो गए हैं। तुषार आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्यालय में 11वीं का छात्र था। अपने कुछ दोस्तों के साथ वह किसी दोस्त का ही बर्थडे पार्टी करने दीघा गया था। वहीं समुद्र में नहाने के दौरान हादसा हो गया। उनके साथ गए चार अन्य लड़कों की भी अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घर पर सूचना आते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। तुषार के पिता दीपक केशरी का 2012 में ही निधन हो गया था और उनकी मां किराना स्टोर चलाकर बच्चों की देखरेख कर रही थीं। तुषार के चचेरे भाई राहुल केशरी ने बताया तुषार अपने नौ दोस्तों के साथ दीघा गया था। वहां होटल में कमरा लेकर सभी रुके थे।...