दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की मौजूदगी में सोमवार को समस्तीपुर में रेलवे की समीक्षा बैठक हुई। इसमें दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर भी उपस्थित थे। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि रेल मंत्री ने बैठक में उनके आग्रह पर लहेरियासराय स्थित लो कॉस्ट ओवरब्रिज को शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा म्यूजियम गुमटी के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा शहर में निर्माणाधीन सभी आरओबी को समय से पूरा करने करने पर चर्चा की। सांसद ने नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा 4552 करोड़ की लागत से रेल लाइन दोहरीकरण की मंजूरी के लिए रेल मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा के शीशो स्टेशन के पास रेलवे की पर्याप्त खाली जमीन है, जहां 10 प्लेटफॉर्म के साथ न्यू दरभंगा के नाम से स्टेशन बनाया जाए। मंत्...