रांची, जून 14 -- रांची। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को रांची में रक्तदान संगठन लहू बोलेगा द्वारा होटल केन में रक्तदान की स्थिति, भ्रांतियां और झारखंड सरकार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने लोगों से रक्तदान को नैतिक जिम्मेदारी मानकर नियमित रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में 18-25 आयु वर्ग के छह युवा रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। परिचर्चा में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि धार्मिक स्थलों से रक्तदान शिविर, सर्वधर्म सामूहिक कैंप और थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार से मिलकर मांगें रखी जाएंगी। अध्यक्षता नदीम खान और संचालन शाहनवाज अब्बास, विषय प्रवेश मो. बब्बर, स्वागत मो. फ़हीम और धन्यवाद...