गंगापार, अक्टूबर 13 -- मंडी से लहसुन बेचकर प्रतापगढ़ लौट रहे अप्पे को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इसमें सवार दो व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतापगढ़ के थाना कन्हई के शीतलागंज निवासी 34 वर्षीय अकबर उनका साथी वाहन चालक 38 वर्षीय जुम्मन अप्पे पर लहसुन लेकर मंडियों में बेचने का काम करते हैं। सोमवार को दोपहर में अकबर और जुम्मन मुंडेरा मंडी से लहसुन खरीद कर मऊआइमा के जोगापुर सब्जी मंडी में बेचने के बाद शेष बचे लहसुन को बेचने प्रतापगढ़ मंडी जा रहे थे। प्रयागराज की ओर से आ रही तेज गति से रोडवेज बस ने अप्पे में साइड मार दी और प्रतापगढ़ की ओर बस लेकर चालक भाग गया। अप्पे सुल्तानपुर खास फोरलेन के पास डिवाइडर को तोडते हुए पलट गई। जिससे अप्पे क्षतिग्रस्त हो गई है। कारोबारी अकबर तथा अप्पे चालक जुम्मन बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स...