झांसी, दिसम्बर 25 -- लहलहाते गेहूं, जौ, लाही के दुश्मन हुए वनरोज कड़ाके की सर्दी में रात-रातभर झोंपड़ी में जाकर रखवाली कर रहे किसान फोटो नंबर 8 झोपड़ी बनाकर खेतों की रखवाली करते किसान। झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता रबी फसल का सीजन अपने चरम पर है। खेतों में इस समय गेहूं, जौं, लाही, चना, मटर, मसूर की फसलें लहलहा रही है। वहीं किसानों की परेशानियां भी बढ़ गई। हरे-भरे खेतो का आवारा मवेशी, वनरोज दुश्मन बन गए हैं। वह मौका देख खेत में घुस आते हैं फसलें चौपट कर देते हैं। हालात यह है कि अन्नदाता खेतों पर मचान बनाकर झोपड़ी में कड़ाके की सर्दी के बीच फसलों की रखाली कर रहे हैं। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम बसरिया, नयागांव, खिलारा, भण्डरा, हरपुरा, पंचमपुरा, धायपुरा, देवरी घाट, कदौरा, घाटकोटरा, भदरवारा, पठा, ढकरवारा , भानपुरा, कुंअरपुरा, बिरगुआं, खक...