पलामू, सितम्बर 4 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के लहर बंजारी के 70 किसानों को बुधवार को वहां के मुखिया अशोक सिंह की उपस्थिति में यूरिया खाद सरकारी दर पर दिया गया। इससे किसानों को भारी राहत मिली है। हालांकि किसानों के हिसाब से बहुत कम मात्रा में खाद उपलब्ध था। वहां के सभी किसानों को खाद नहीं मिल पाया। लहर बंजारी के लिए जिले से मात्र 70 बैग यूरिया खाद आवंटित किया गया था। क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध नहीं होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उच्चे दामों में भी उन्हें उर्वरक नहीं मिल पा रहा है जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पैक्स दुकानदार शंकर मेहता ने बताया को लहर बंजारी पंचायत के लिए उन्हें मात्रा 70 बैग यूरिया खाद मिली थी जिसे यहां के मुखिया क...