मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शहर में लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाने वाले बाइकर्स के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुंगेर विकास मंच के सह सचिव एवं युवा अधिवक्ता प्रणव कुमार ने डीएम निखिल धनराज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि, इन दिनों शहर में लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे बाइकर्स जानबूझकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज एवं लहरिया अंदाज में बाइक चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को हमेशा चोटिल होने का खतरा बना रहता है। प्रणव कुमार ने डीएम से आग्रह किया है कि, लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध जल्द-से-जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पैदल चलने वाले नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि, इस दिशा में उठाया...