सोनभद्र, जनवरी 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज ब्लाक के लसड़ा और अकछोर ग्राम पंचायतों में किए गए भूमि पट्टों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर तिवारी ने इन पट्टों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा.धर्मवीर तिवारी ने आरोप लगाया कि पट्टा वितरण में नियमों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया गया, जबकि कई जमीनें पट्टा योग्य ही नहीं थी। कहा कि सिरोही नदी का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है, नदी को पाटकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया और उसी भूमि पर पट्टे दे दिए गए। उन्होंने इसे पर्यावरण और कानून दोनों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकत...