नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी देश के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीलंका क्रिकेट टीम का उनको कंसलटेंट-फास्ट बॉलिंग कोच बनाया गया है। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि लसिथ मलिंगा को सिर्फ 40 दिन के लिए ही साइन किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से करीब दो सप्ताह पहले वह इस पद से हट सकते हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी ने जानकारी दी है कि मलिंगा का अपॉइंटमेंट करीब एक महीने के लिए शॉर्ट टर्म बेसिस पर है, जो 15 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। मलिंगा ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के हिस्से के तौर पर श्रीलंका के नेशनल फास्ट बॉलर्स की तैयारी और डेवलपमेंट में मदद करेंगे। कई टी20 विश्व कप और बहुत सारे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव उनके पास है। श्रीलंका क्रिकेट का...