आरा, सितम्बर 15 -- लसाढ़ी, चासी व ढकनी के शहीदों के सम्मान में आयोजित किया शहीद मेला शहीदों के राजकीय सम्मान के नाम पर केवल खानापूरी करने का आरोप आरा/अगिआंव, हिटी। अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी में सोमवार को शहीद मेला का आयोजन भाकपा माले की ओर से किया गया। शुरुआत स्मारक स्थल पर तिरंगा झंडा फहरा कर और शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने झंडा फहराया। इसके बाद जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही व विनोद केशरी ने शहीद गीत प्रस्तुत किया। संचालन उपेंद्र यादव ने किया। मौके पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि प्रशासन हर साल लसाढ़ी के शहीदों के राजकीय सम्मान के नाम पर केवल खानापूरी करता है। सरकार लसाढ़ी को पर्यटन स्थल घोषित करे। स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि सहार विधायक व माले नेता रामनरेश राम ने इन शहीदों...