नीरज धनखेर, सितम्बर 9 -- मेष (Aries): आज रिश्ते में असली खुशी मिलने वाली है। अगर रिलेशनशिप में हैं तो आज छोटी-छोटी बातें भी दिल में गर्माहट और चेहरे पर स्माइल ले आएंगी। ज्यादा सोचने की बजाय सामने जो है, उसी का मजा लें। ऐसा करने से दिन और हल्का-फुल्का और खूबसूरत लगेगा। वृषभ (Taurus): आज का दिन अपनी और पार्टनर की जरूरतों को सही तरह से बैलेंस करने का है। अगर रिलेशनशिप में हैं तो अच्छी बातचीत और समझ रिश्ते को मजबूत बनाएगी। सिंगल लोग भी आज अपनी और दूसरों की फीलिंग्स की इज्जत करेंगे तो सच्चा जुड़ाव मिलेगा। इस तरह से रिश्ते और आसान और प्यारे बनेंगे।ये भी पढ़ें- मंगलवार को ये 3 रंग भूलकर भी ना पहनना, हो सकता है बड़ा नुकसान मिथुन (Gemini): आज किसी से अचानक हुई मुलाकात या हल्की-फुल्की बात से दिल की धड़कनें बढ़ा सकती हैं। अगर पहले से रिलेशनशिप में ह...