नीरज धनखेर, नवम्बर 7 -- Aries (मेष) आज दिल और दिमाग को एक साथ लाना जरूरी है। आज सिंगल लोग खुद से ये सवाल पूछें कि उन्हें किस तरह का प्यार चाहिए। अगर आप किसी रिश्ते में तो आज सोचने की जरूरत है कि क्या वाकई में आप खुश हैं या फिर सिर्फ ऐसे ही आगे बढ़ते जा रहे हैं? कई बार ठहर जाने से सब कुछ साफ समझ में आता है।Taurus (वृषभ) आज उन बातों को समझने की कोशिश करिए जो सामने वाला इंसान नहीं बोल पा रहा है। सिंगल लोगों को ये समझना चाहिए कि अगर किसी की बातें उलझा रही हैं तो ये भी एक जवाब ही है। किसी का चुप रहना भी एक जवाब ही है। अगर कोई क्लैरिटी नहीं दे रहा है तो आप इतना क्यों ही कर रहे हैं। शांत रहकर चीजों को ऑब्जर्व करें। ओवरथिकिंग तो बिल्कुल भी ना करें। यह भी पढ़ें- टैरो राशिफल 7 नवंबर: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा होगा आज का दिन?Gemini (मिथ...