नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Love Horoscope Rashifal Today: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 26 अगस्त को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष: आज एक-दूसरे के लिए खड़ा होना ही प्यार में ईमानदारी के रिश्ते को मजबूत करेगा। बातचीत में अपने पार्टनर का बचाव करना या मुश्किल पलों में केवल उनके साथ रहना, आपकी मौजूदगी शब्दों से ज्यादा जोर से बोलेगी। लवर तब सुरक्षित महसूस करेंगे जब उन्हें भरोसा होगा कि उनका जीवनसाथी हर सुख-दुख में उनके साथ है। प्यार तब बढ़ता है जब दोनों दिल एक-दूसरे का साथ देते हैं और मदद करते हैं। वृषभ: किसी ...