नीरज धनखेर, दिसम्बर 16 -- मेष (Aries): आज आप अपनी फीलिंग्स से खुद ही चौंक सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो आज किसी ऐसे इंसान के साथ आपका कनेक्शन बन सकता है जो उम्मीद से ज्यादा केयरिंग नेचर का हो। उसके इशारों को समझने की कोशिश करें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आज आपका पार्टनर दिल की बात को नए अंदाज में कहेगा। कभी-कभी एक शब्द या हल्का सा टच भी बहुत कुछ कह जाता है। ऐसे में हर एक छोटी-छोटी चीज को नोटिस जरूर करें। जो महसूस हो रहा है, उसे आज ध्यान से सुनने की कोशिश जरूर करें। वृषभ (Taurus): आज आपका दिल किसी नई दिशा की ओर जा सकता है। अगर आप सिंगल हैं तो जरूरी नहीं है कि जो आप पहले चाह रहे थे, वो अब भी चाहें। जिस तरह से आप बदल रहे हैं, वैसे ही अपने रिश्ते को भी आगे बढ़ने दें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो रोजमर्रा के छोटे बदलाव भी रिश्ते में नई ताजगी ...