नीरज धनखेर, अगस्त 16 -- मेष (Aries): आज आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां पैदा होंगी। खुलकर बात करें और खुद ही सारी चीजों को सुलझाएं। इसके बाद आई पॉजिटिविटी आप दोनों को इमोशनल तौर पर जोड़ेगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। सिंगल लोग पुरानी चीजों से आगे बढ़कर नई शुरूआत कर सकते हैं। अपना दिल ओपन अप रखें। अंतरात्मा की आवाज सुनें। गो विद द फ्लो वाले विचार के साथ आगे बढ़ें। खुलकर बात करेंगे तो हील भी होंगे। इससे रिश्ता भी मजबूत बनता है। वृषभ (Taurus): आज पार्टनर की तारीफ करें और अपना आभार जताएं। इससे उन्हें अच्छा लगेगा। अगर आप सिंगल हैं तो उन लोगोंं के प्रति आभार जता सकते हैं जिन्होंने हमेशा आपकी कद्र की है। इससे जिंदगी में पॉजिटिव एनर्जी आएगी। हो सकता है कि जल्द ही किसी नए रिलेशन में बंध सकते हैं। अपने पार्टनर को जरूर बताएं कि वो आपके लिए कितन...