कानपुर, सितम्बर 5 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की हेल्थ एंड लाइफस्टाइल मैनेजमेंट समिति लव योर हार्ट - प्रिवेंट बिफोर डैमेज का आयोजन कर रही है। रविवार को चैम्बर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हार्ट रोगों से बचाव, लक्षण व कारणों के बारे में बताया जाएगा। मुख्य अतिथि सर गंगाराम हॉस्पिटल, नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ जेपीएस साहनी होंगे। इस बाबत शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने विस्तृत जानकारी दी। डॉ. एएस. प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद इलाज से बेहतर रोकथाम का संदेश देना है। भागदौड़ भरी जीवनशैली, अनियमित खानपान और शारीरिक निष्क्रियता के कारण हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। डॉ अवध दुबे, डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक सेमिनार नहीं, बल्कि एक जीवनशैली परिवर्तन की शुर...