संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी के कानपुर में पति के व्हाट्सएप पर आई लव यू... सोना बाबू पढ़कर महिला ने चैटिंग के बारे में पूछा तो दंपति में विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंची तो महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने आरोपित पति पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। यशोदा नगर निवासी मुकेश दुबे एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर हैं। उनके परिवार में 38 वर्षीय पत्नी राधा, बेटी नविका और बेटा रिकेश हैं। राधा के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि बहनोई के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। कुछ समय पहले बहन ने बहनोई के मोबाइल पर दूसरे महिला से अवैध संबंध की चैटिंग पकड़ी थी। जिसके बाद से उनके बीच में अक्सर झगड़े होते थे। यह भी पढ़ें- देवरानी ने जेठानी की अश्लील फोटो की वायरल, आहत सराफा व्यापारी की पत्नी ने दी जान आरोप है कि...