शामली, दिसम्बर 30 -- पुलिस ने विगत दिनों निर्माणाधीन टंकी से सोलर पेनल की चोरी के घटना का खुलासा करते हुए चोरी किया सामान व बाइक को बरामद किया गया। पुलिस टीम ने गढी हसनपुर से गंगोह जाने वाले मार्ग से बदमाश को चोर के समान के साथ घेराबंदी के बाद हिरासत मे लिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को संकलित किया गया। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में बीते 25 दिसम्बर को रात्रि के समय निर्माणाधीन टंकी से सोलर पैनल को बदमाशों ने चोरी कर लिया था। सुबह होने पर मामले की जानकारी ग्रामीणो को लगी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुॅची जांच करते हुये कम्पनी अधिकारियो की शिकायत पर मामले को दर्ज किया गया और खुलासें को पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरेापी सुशील उर्फ टिल्ला निवासी शामली शामला को गढी हसनपुर के जं...