अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा। सिख इंटर कॉलेज के छात्र लवीश ने भुवनेश्वर में 10 से 12 अक्तूबर तक चली जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 200 मीटर दौड़ वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिड रिले में भी लवीश ने उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए प्रथम स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयोजन में उड़ीसा के भुवनेश्वर में कलिंगा स्टेडियम में किया गया। लवीश के पिता बालकिशन सिंह ने बताया कि वह बहुत मेहनत से तैयारी करता है। कॉलेज के एथलेटिक्स कोच रणदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को मिनी स्टेडियम में माध्यमिक विद्यालय की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें डीएम निधि गुप्ता व जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने लवीश को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य गुरुनाम सिंह,...