मधुबनी, दिसम्बर 27 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के लवाणी पंचायत के पूर्व मुखिया दुर्गा देवी के साथ मारपीट करने, गाली गलौज का मामला सामने आया है। पूर्व मुखिया ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बगल के ही पिता पुत्र व अन्य को नामजद किया है। दुर्गा देवी के पति स्वर्गीय गंगाराम शर्मा भी पंचायत में मुखिया रह चुके थे अपने आवेदन में दुर्गा देवी ने घटना 26 दिसंबर की बतायी है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह अपने आरा मशीन चलाने के लिए गई थीं। इसी दौरान गांव के ही जितेंद्र कुमार शर्मा तथा उनके पिता रामउदगार शर्मा ने मिलकर उनकी आरा मशीन बंद कर दी। विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जितेंद्र कुमार शर्मा ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जबकि रामउदगार शर्मा ने लाठी और रॉड से मारपीट की।...