मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राज्य स्तरीय पांचवां ललित विजय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 3 से 7 फरवरी तक खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता पूर्व खिलाड़ी हरनाम सिंह ने की। टूर्नामेंट सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में छह टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच 3 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला एकादश और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के बीच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...