जमशेदपुर, जनवरी 9 -- ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सुमन मेमोरियल ट्रस्ट एग्रिको में संस्था के कैलेंडर सह पंचांग का भव्य विमोचन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शाम 5.30 बजे शुरू हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से लगभग 125 गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सीएम रघुवर दास और ब्रिटिश काउंसलर शरद कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्था के पूर्व अध्यक्ष अरविंद लाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैलेंडर सह पंचांग रामायण थीम पर आधारित है, जिसमें भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ मैथिल तिथि, पंचांग, पर्व-त्योहार एवं पारंपरिक काल-गणना का पूर्ण एवं सुस्पष्ट समावेश किया गया है। रघुवर दास ...