मुरादाबाद, जुलाई 14 -- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ जानलेवा हमले में जमानत अर्जी पर आज सुनवाई न हो सकीं। बार चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के चलते अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी। केस में अब 16 जुलाई को सुनवाई होगी। पॉक्सो कोर्ट प्रथम की कोर्ट में ही आरोपी ललित कौशिक की जमानत अर्जियों पर सुनवाई चल रही है। आरेाप है कि केस में कचहरी से वापस लौटते समय पीड़िता व वादिनी पर जानलेवा हमला हुआ। विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चते जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 16 जुलाई को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...