पूर्णिया, जून 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सरसी थाना में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध मौत ने केवल एक परिवार ही नहीं, पूरे समाज को झकझोर दिया है। एक युवा, मेहनती जिसने अपने जीवन की शुरुआत ही सेवा और दायित्व के साथ की थी, उसका इस तरह असामयिक और रहस्यमय अंत, अत्यंत पीड़ादायक और असहनीय है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पटना से पूर्णिया लौटने के क्रम में जलालगढ़ प्रखंड अन्तर्गत भटेली ग्राम में मृतक ललित कुमार के परिजनों से मिलने के क्रम में कहीं। मंत्री ने कहा कि मैंने इस गंभीर घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और आग्रह किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और उच्चस्तरीय जांच सुनिश्चित की जाये। मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ...