अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा। कैंचीधाम स्थापना दिवस को लेकर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को खुटानी, लमगड़ा, शहरफाटक होते हुए अल्मोड़ा पहुँचना पड रहा हैं। अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर आने के लिए श्रद्धालुओं को लम्बी दूरी और अधिक किराया देना पड़ रहा हैं। मार्ग सुगम ना होने और संकरा होने से जगह जगह पर यात्रियों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को कसार देवी मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालु पहुँचे । हल्द्वानी से आए श्रद्धालु हर्षवर्धन ने बताया कि रास्तों की स्थिति अच्छी नहीं है। ना ही रास्तों में रूकने के लिए उचित स्थान है। कहा कि यात्रा से विचलित मन मंदिर के वातावरण में आ कर शांत हो गया। पुलिस प्रशासन के ओर से डायवर्जन का रूट समझाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...