औरंगाबाद, अगस्त 24 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के पुरहारा पंचायत में लम्पी बीमारी से मवेशियों की मौत रही है। दो दिनों में चार मवेशियों की मौत हो गई। शनिवार को बिरहारा गांव के धरीक्षण राम का गाय की मौत हो गई। जबकि 22 अगस्त को बिरहारा गांव के ही कमेंद्र चौधरी की गाय मर गई। पुरहारा गांव के राहुल कुमार का दो मवेशियों की मौत हो गई। पशुधन की क्षति से पशुपालक चिंतित है। पुरहारा पंचायत के सरपंच सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरकारी स्तर पर कोई इलाज की सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि लम्पी एक मवेशियों में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है, जिसके कारण मवेशियों की मौतें हो रही है। गरीबों का पशुधन बर्बाद हो रही है। मवेशियों के बचाव के लिए टीकाकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...