सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। पशु और मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय से क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर मवेशी पालकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लम्पी से निजात मिल सके। प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी नाथेश्वर नाथ प्रसाद और सहायक चिकित्सक दीपक कुमार ने प्रचार गाड़ी को लेकर इस बीमारी के बारे में जानकारियां दी जा रही है। सावना गांव में 45 पशुओं का टीकाकरण और 20 पशुओं का इलाज किया जा चुका है इसके अलाव प्रखंड के अन्य गांवों में जाकर पशुओं की पहचान कर और स्वास्थ्य पशु को टीकाकरण किया जा रहा है। मवेशी चिकित्सा पदाधिकारी नंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि साफ - सफाई के अलावा पशुओं को अगर बुखार, आंख नाक से पानी गिरना, भोजन नहीं करना आदि लक्षण मिले तो इसकी सूचना तुरंत दे। जिससे मवेशी का जान बचाया जा सके। किसान आनंद कुमार, अ...