चम्पावत, जून 12 -- क्वैराला घाटी के लफड़ा गांव में बकरियों में संक्रामक बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी से एक सप्ताह में कई बकरियों मौत हो गई है। उन्होंने क्षेत्र में चिकित्सा कैंप लगाने की मांग की है। चम्पावत से 18 किमी दूर सिप्टी के लफड़ा गांव में कई बकरियां अज्ञात रोग की चपेट में आ रही हैं। सरपंच बसंत तड़ागी ने बताया कि बीमारी से कई बकरियों की मौत हो गई है। कहा कि लोगों ने कर्ज लेकर बकरियां खरीदी हैं। बकरियों की मौत होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में पशुपालन विभाग को पत्र भेज कैंप लगाने की मांग की है। पत्र में नारायण सिंह, बसंत सिंह, श्याम सिंह, कैलाश सिंह, नेत्र राम, दीपक राम, मदन सिंह, प्रवीण सिंह और दिनेश बिष्ट के हस्ताक्षर हैं। इधर सीवीओ डॉ.वसुंधरा गब्र्याल का कहना है कि टीम भेज...