दरभंगा, अक्टूबर 3 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कैंपस में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक विरोधी दल अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे। यह जानकारी राजद शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्री राय के नेतृत्व में शिक्षक प्रकोष्ठ ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य से मिलकर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष के निर्माण के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। उसके बाद विरोधी दल के मुख्य सचेतक श्री सिद्दीकी से मिलकर इस संबंध में सारी बातों से अवगत कराया। उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए श्री सिद्दीकी इसके निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शनि...