दरभंगा, दिसम्बर 29 -- लनामिवि परिसर स्थित फायर बिग्रेड कार्यालय के सामने आंधी-तूफान में गिरे चीनी बरगद के दुर्लभ पेड़ को फिर से खड़ा करने के लिए अधिकारी व प्रबुद्ध लोगों की रविवार को भीड़ लग गई। क्रेन व जेसीबी की मदद से जड़ से उखड़े वृक्ष को दोबारा उसी जगह पर गड्ढा कर लगाया गया। इस दौरान शहरियों ने 'हिन्दुस्तान' अखबार को जमकर सराहा। लनामिवि के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. इंसान अली, भू संपदा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर पासवान, पर्यावरणविद डॉ. विद्यानाथ झा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रामबाबू खेतान, शिक्षाविद डॉ. अशोक सिंह, अजीत कुमार मिश्र, डॉ. अमरजी मंडल, विजय सक्सेना, नंदकिशोर यादव, अभिषेक कुमार झा आदि चीनी बरगद (फाइकस रेटुसा) को संरक्षित करने के अभियान में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि 'हिन्दुस्तान' सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने में आगे है। बता दें कि आपके अप...