दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जल्द ही संगीत विषय के नये असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होने वाली है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन नए शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने संगीत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के विश्वविद्यालय आवंटन की सूची जारी कर दी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को विभिन्न कोटियों में छह अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं। जल्द ही विवि स्तर से इन्हें कॉलेजों का आवंटन कर अधिसूचना जारी की जाएगी। वर्तमान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में संगीत विषय में कुल तीन अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। नए शिक्षकों के पदस्थापना से संगीत विषय में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। आयोग के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति होते ही लनामिवि में ...