नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने सरकार से लद्दाख की बात सुनने का आग्रह करते हुए लद्दाखियों की संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग का समर्थन किया है। इससे पहले पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे सरकार की बड़ी भूल करार दिया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि लद्दाख के अद्भुत लोग और उनकी संस्कृति व परंपराएं भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के निशाने पर हैं। लद्दाखियों ने अपने हक के लिए आ‌वाज उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसके जवाब में चार युवकों की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया। राहुल गांधी ने सरकार से हत्या बंद करने, हिंसा बंद करने और धमकी बंद करने की अपील करते हुए लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की वकालत की है...